-  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के अपने दौरे के पहले चरण के लिए सोमवार को स्वीडन के लिए रवाना हुए। यहां से वह ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 साल में स्वीडन की यह पहली यात्रा है। इससे पहले राजीव गांधी ने 1988 में स्वीडन का दौरा किया था। मोदी मंगलवार को स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। इसके अलावा मोदी और ल्योव्हेन स्वीडन के सीईओ के साथ गोलमेज वार्ता में भाग लेंगे। भारत और स्वीडन मंगलवार को पहले इंडिया-नोरडिक शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। जहां मोदी और ल्योव्हेन के अलावा चार नोरडिक देश डेनमार्क, फिनलैंड, आईसलैंड और नॉर्वे के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे। मोदी शिखर सम्मेलन से इतर चार अन्य नोरडिक देशों के नेताओं के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। इन सबके बीच पीएम मोदी के स्टाइलिश लुक ने एक बार फिर से मीडिया का ध्यान खींचा है। देखिए तस्वीरें। (All Photos: AP)
 -  
यूपोपीय दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया का अभिवादन किया।
 -  
स्वीडन पहुंचने पर पीएम मोदी इस स्टाइलिश लुक में नजर आए।
 -  
पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में स्वीडिश प्रधानमंत्री को नमस्कार किया।
 -  
स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान ल्योव्हेन ने पीएम मोदी से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
 -  
एअरपोर्ट से जाते समय पीएम मोदी और स्टेफान बड़े ही प्रसन्न नजर आए।
 -  
स्वीडन में मौजूद भारतीय लोग पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए आतुर दिखे।