-    इंडियन आर्मी ने शुक्रवार को चेन्नई के बाढ़ प्रभावित इलाके में एक घर की पहली मंजिल से नवजात को सही सलामत निकाल लिया। फोटो- एजेंसी 
-    चेन्नई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बुजुर्ग को बाहर निकालते राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल के सदस्य। फोटो-एजेंसी 
-    चेन्नई में भारी बारिश के कारण एक कार दूसरी के ऊपर चढ़ गई। फोटो-एजेंसी 
-    चेन्नई में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से लोगों निकालता सेना का जवान। यहां बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फोटो- एजेंसी 
-    बाढ़ में फंसी महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाता सेना का जवान। फोटो- एजेंसी 
-    बाढ़ प्रभवित इलाकों में बड़ी संख्या में सेना के जवान पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। फोटो-एजेंसी 
 - चेन्नई के कोडंबकम, टी नगर, अउयार और कोट्टुरपुरम तथा उपनगर तंबारम जैसे इलाके में आज रूक रूक कर हुयी बारिश से बाढ़ की स्थिति फिर गहराने की चिंता पैदा हो गई, लेकिन मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में केवल चेन्नई में हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। फोटो-एजेंसी 
-    कई इलाकों में बाढ़ के पानी घटने के साथ शुक्रवार को चेन्नई शहर और उपनगर में जिंदगी धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है, लेकिन लाखों लोग पानी, बिजली, दूध और खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामग्री के अभाव में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। फोटो-एजेंसी 
-    चेन्नई में राहत और बचाव कार्य के लिए बड़ी संख्या में हेलिकॉप्टर भी जुटे हैं। फोटो-एजेंसी 
 - बाढ़ के कारण रविवार तक बंद किए गए चेन्नई हवाई अड्डा शनिवार को आंशिक रूप से खोले जा सकता है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) प्रमुख आरके श्रीवास्तव ने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ान संचालन कल से आंशिक रूप से बहाल होगा। उड़ान दिन के समय में संचालित होंगी। फोटो-एजेंसी 
-    आर्मी और एनडीआरएफ ने अब तक 7 हजार लोगों को रिलीफ कैम्पों तक पहुंचाया है। दूध 100 रुपए लीटर, पानी की बॉटल 150 रुपए और टमाटर 90 रुपए किलो बेचे जा रहे हैं। फोटो- एजेंसी 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  