-
1999 में भारतीय जवानों ने श्रीनगर-लेह हाइवे पर स्थित कई रणनीतिक पहाड़ियों पर पाकिस्तानी आतंकियों ने कब्जा कर लिया था। 26 जुलाई को इस जीत को 20 साल हो जाएंगे। सेना ने ऑपरेशन विजय की 20वीं सालगिरह को 'रिमेंबर, रिजॉइस और रिन्यू' थीम पर मनाने का आह्वान किया है। इस मौके पर हम आपको रूबरू करा रहे हैं 1999 की जंग की उन खास तस्वीरों से, जो जीत के जश्न को दोगुना कर देंगी। यह तस्वीर मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो की है, जहां करगिल के शहीदों की याद में इस तरह श्रद्धांजलि दी गई थी। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/महेंद्र पारिख
-
मुंबई स्थित मीनार मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के भारतीय युवा संगठन ने पाकिस्तान शेम-शेम के स्लोगन वाले पोस्टर लगाकर विरोध जताया था। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/केविन डिसूजा
-
करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठ के विरोध में मुंबई के हुतात्मा चौक पर मालाबार हिल पीपुल्स असोसिएशन के सदस्यों ने पाकिस्तानी झंडे फूंक दिए थे। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/मोहन बाने
-
करगिल शहीदों के परिवारों के लिए फंड जुटाने के मकसद से लोगों ने इस तरह से मार्च निकाला था। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/नीरज प्रियदर्शी
-
मुंबई के शिवाजी पार्क में कई स्कूलों के छात्रों ने करगिल जीत के बाद विजय रैली निकाली थी। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/नीरज प्रियदर्शी
-
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बीजेपी ने पाकिस्तान के विरोध में इस तरह के बोर्ड लगाए थे। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/विनायक प्रभु
-
कोलाबा स्थित सब-एरिया हेडक्वॉर्टर में जेबी पेटिट स्कूल के बच्चों ने करगिल के जवानों के लिए ब्रिगेडियर कौल को पोस्टकार्ड, ड्रॉइंग व 20 हजार रुपए का चेक दिया था। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/ए श्रीनिवास
-
करगिल शहीदों की याद में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं ने मौन रखा था। यह कार्यक्रम मुंबई के शानमुखानंद हॉल में आयोजित किया गया था। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/मनोज पाटिल
-
वर्ली स्थित आरोग्य विकास परिषद की सदस्यों ने 10 हजार राखियां बनाई थीं औैर उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर करगिल में तैनात जवानों को भेजा था। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव/विनायक प्रभु
-
युवा कांग्रेस के सदस्यों ने गधों के साथ मार्च निकाला था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के चिह्न भी दिखाए गए थे। फोटो सोर्स: एक्सप्रेस आर्काइव