-
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए सड़कें बंद करने की घोषणा की है।
-
एडवाइजरी के मुताबिक, 13 अगस्त मंगलवार को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक प्रमुख सड़कें यातायात के लिए बंद रहेंगी और केवल लेबल वाली गाड़ियों को जाने की अनुमति होगी।
-
ये रास्ते रहेंगे बंद –
नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड -
दिल्ली की इन सड़कों पर जाने से बचें –
सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड -
रिहर्सल के दौरान शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। हालांकि, रिंग रोड तक पहुंच के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे। (Photo Source: @DelhiPolice/twitter)
-
रिहर्सल अवधि के दौरान महाराणा प्रताप ISBT और सराय काले खां ISBT के बीच अंतरराज्यीय बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सीम में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
-
इसके अलावा दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा संचालित बसों सहित सिटी बसें ISBT और एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी और दूसरे रास्तों का उपयोग करेंगी।
(यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: 15 अगस्त को भारत समेत ये देश भी मनाते हैं आजादी का जश्न, देखें लिस्ट)
