-
आईएएस टॉपर टीना डाबी ने अतहर आमिर उल शफी खान से अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है। टीना ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी और अतहर की शादी मार्च महीने में ही हो गई थी। टीना ने अपनी शादी के वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और कहा है कि उनकी शादी 20 मार्च को जयपुर में हुई थी। इसके बाद हमने दो बार अपनी वेडिंग सेलिब्रेशन की प्लान बनाया। हमारी योजना के मुताबिक पहला वेडिंग सेलिब्रेशन कश्मीर में हाल ही आयोजित किया गया था। दूसरा वेडिंग सेलिब्रेशन 14 अप्रैल को दिल्ली में आयोजति किया जाएगा। बता दें कि रविवार को मीडिया में यह खबर आई थी कि आईएएस 2015 टॉपर टीना डाबी और दूसरी रैंक पाने वाले अतहर आमिर ने कश्मीर के पहलगाम में शादी कर ली है। ऐसे में यह बात साफ हो गई है कि जिन तस्वीरों को मीडिया में टीना की शादी की तस्वीरें बताया जा रहा था, दरअसल वे उनके कश्मीर के वेडिंग सेलिब्रेशन की थीं। आइए देखते हैं टीना डाबी और अतहर आमिर के शादी की तस्वीरें और जानते हैं इनकी कुछ खास बातें। (All Photos: Social Media)
-
टीना और अतहर के शादी की यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई।
-
टीना और अतहर ने अपनी शादी मीडिया से छुपाकर 20 मार्च को ही कर ली।
-
आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने जयपुर में कोर्ट मैरिज की।
-
इनकी शादी की तस्वीरें बहुत बाद में सोशल मीडिया पर आईं।
-
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टॉपर जोड़ी को 'सुपर जोड़ी' भी बताया है।
-
टीना यूपीएससी 2015 टॉप करके रातोंरात स्टार बन गई थीं।
-
टीना की असाधारण सफलता को पूरे देश भर में सराहा गया।
-
टीना ने अपनी कामयाबी से कई लोगों, विशेष तौर पर लड़कियों के लिए मिसाल कायम की।
-
टीना ने अपने खूबसूरत अंदाज से भी लोगों का ध्यान खींचा।
