-

उत्तराखंड के IAS अफसर मंगेश घिल्डियाल (IAS Mangesh Ghildiyal) को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of Cabinet) ने पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया है। मंगेश घिल्डियाल अपनी कार्यशैली को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं।
मंगेश घिल्डियाल जब रुद्रप्रयाग के डीएम थे तब वह एक बार वहां के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में चेकिंग पर गए। वहां उन्हें पता चला कि स्कूल में साइंस का कोई टीचर ही नहीं है। -
स्कूल के निरिक्षण के बाद जब मंगेश अपने घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी ऊषा को सारी बातें बताईं और उनसे कहा कि जब तक वहां स्कूल में किसी साइंस टीचर की तैनाती नहीं हो जाती वह वहां बच्चियों को पढ़ा दें।
मंगेश घिल्डियाल की पत्नी ने उनकी बात मानी भी औऱ स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया। इसके एवज में वह कोई पैसे नहीं लेती थीं। -
मंगेश घिल्डियाल भेष बदलकर औचक निरिक्षण के लिए भी बेहद पॉपुलर हैं। लोगों को उनके काम करने का स्टाइल काफी पसंद आता है।
मंगेश टिहरी के भी डीएम रह चुके हैं। वह केदारनाथ के पुननिर्माण परियोजना की अहम जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। -
सभी तस्वीरें: Mangesh Ghildiyal Facebook