-
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर रविवार (11 सितंबर) को हिलेरी अचानक बीमार पड़ गई थीं। उनकी टीम ने बताया कि उन्हें निमोनिया हो गया है। हालांकि कुछ घंटों बाद वह अपने बेटी के न्यू यॉर्क स्थित घर पर बेहतर स्थिति में दिखाई दीं। (Source: Twitter)
-
जब तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहना शुरू कर दिया कि हिलेरी की बेटी के अपार्टमेंट के बाहर खुद हिलेरी नहीं, बल्कि उनकी बॉडी डबल थीं। (Source: Twitter)
-
ट्रंप समर्थकों ने #HillarysBodyDouble हैशटैग का इस्तेमाल कर इस थ्योरी को बढ़ावा देने के लिए ट्वीट करना शुरू कर दिया। (Source: Twitter)
-
ज्यादातर पोस्ट्स में कहा गया कि हिलेरी पहले की तुलना में 'पतली' नजर आ रही हैं। (Source: Twitter)
-
दूसरी थ्योरी रही कि जब क्लिंटन अपनी बेटी के अपार्टमेंट से बाहर निकलीं तो सीक्रेट सर्विस का कोई एजेंट उनके साथ नहीं था, जबकि बाकी तस्वीरों में हिलेरी एजेंट्स से घिरी नजर आ रही हैं। (Source: Twitter)
-
कुछ लोगों को हिलेरी की उंगली में सुराग मिला और उन्होंने भी कहा कि ये बॉडी डबल है। (Source: Twitter)
-
-
एक यूजर ने अलग-अलग तस्वीरों में नाक और हेयरस्टाइल के अंतर को इस निष्कर्ष का आधार बनाया। (Source: Twitter)
-
बहुत से लोगों ने संभावना जताई कि यह बॉडी डबल टेरेसा बार्नवेल हो सकती हैं, उन्हें क्लिंटन के डुप्लीकेट के तौर पर पहचाना जाता है। (Source: Twitter)
