-
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर मतगणना जोर-शोर से चल रही है, और सभी की नजरें जुलाना विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं। यह सीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां कांग्रेस ने देश की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। (Photo Source: Jansatta)
-
उनके सामने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी खड़े हैं, और यह मुकाबला काफी रोचक होता जा रहा है। विनेश फोगाट कुश्ती के दंगल में अपनी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं। (Photo Source: Jansatta)
-
लेकिन उन्होंने ने राजनीति में कदम रखते ही अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। शुरुआती रुझानों में उन्हें जुलाना सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही थी, जिससे उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा गया।
-
शुरुआत में विनेश आगे चल रही थीं लेकिन सवा दस बजे तक वह रुझान में पिछड़ गईं।(Photo Source: Jansatta)
-
जुलाना में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के पास स्थित पार्क में समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है, जहां विनेश के समर्थन में उत्साह का माहौल देखने को मिला था। (Photo Source: Jansatta)
-
जुलाना की जनता ने विनेश फोगाट को शुरुआती चरणों में तो आगे बढ़ाया। लेकिन अभी वो पीछे हो गई है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि उनकी खेल की दुनिया में जो दबंग छवि है, उसे चुनावी दंगल में भी बरकरार रखा पाती हैं या नहीं। (Photo Source: Jansatta)
-
हालांकि, अभी भी समर्थक अपनी उम्मीदों को लेकर बेहद आशान्वित हैं और पूरे उत्साह के साथ उनकी जीत का इंतजार कर रहे हैं। समर्थकों के साथ उनके पति सोमवीर राठी भी नजर आ रहे हैं। (Photo Source: Jansatta)
-
बता दें, विनेश फोगाट के इस राजनीतिक सफर में उनकी कुश्ती की पृष्ठभूमि और उनकी संघर्षशीलता ने उन्हें जुलाना के मतदाताओं के बीच लोकप्रिय बना दिया है। (Photo Source: Jansatta)
-
अब देखना होगा कि क्या वह अपनी इस बढ़त को अंत तक बनाए रख पाती हैं और अपने राजनीतिक करियर की एक शानदार शुरुआत करती हैं। (Photo Source: Jansatta)
-
जुलाना की यह चुनावी जंग न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश में ध्यान आकर्षित कर रही है, क्योंकि यह सिर्फ एक सीट का मामला नहीं, बल्कि विनेश फोगाट जैसी स्पोर्ट्स स्टार का राजनीति में आगमन भी है। (Photo Source: Jansatta)
-
यह तस्वीर विनेश फोगाट के घर की है। वोटो की गिनती के बीच सभी की निगाहें आगे की मतगणना और परिणामों पर टिकी हुई हैं। (Photo Source: Jansatta)
(यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Julana (Haryana) Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE)