-

Harsimrat Kaur Badal : NDA में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल कृषि विधेयक के मुद्दे पर मंत्रीपद से इस्तीफा दे चर्चा में हैं। हरसिमरत कौर पंजाब के बठिंडा से लोकसभा सांसद हैं। 2009 में अपना राजनीतिक करियर शुरु करने वालीं हरसिमरत कौर पंजाब के रसूखदार राजनीतिक घराना बादल परिवार की सदस्य हैं। आइए तस्वीरों में देखें हरसिमरत कौर का परिवार:
-
हरसिमरत कौर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल से शादी रचाई है।
-
हरसिमरत कौर औऱ सुखबीर सिंह बादल के तीन बच्चे हैं।
-
हरिसमरत कौर की दो बेटियों के नाम हरकीरत कौर और गुरलीन कौर है।
-
हरसिमरत कौर के बेटे का नाम अनंत बीर सिंह बादल है।
-
हरसिमरत कौर अकसर अपने परिवार के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं।
-
तस्वीर में हरसिमरत कौर के साथ उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल, पति सुखबीर औऱ चाचा गुरदास सिंह बादल नजर आ रहे हैं।
-
अपने चाचा गुरदास सिंह बादल के निधन पर हरसिमरत कौर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
-
अपने पिता सत्यजीत सिंह मजीठिया के साथ हरसिमरत कौर। इस तस्वीर को हरसिमरत कौर ने फादर्स डे के मौके पर शेयर किया था। सत्यजीत सिंह मजीठिया जवाहर लाल नेहरू की सरकार में डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर रह चुके हैं।
-
अपने भाई विक्रम मजीठिया को राखी बांधतीं हरसिमरत कौर।
-
हरसिमरत कौर राजनीति के साथ ही परिवार को भी भरपूर समय देने की कोशिश करती हैं।
-
All Photos: Harsimrat Kaur Instagram