-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे हुए हैं। गुरुवार को दिनभर चुनाव प्रचार करने के बाद राहुल गांधी वलसाड जिले के वापी शहर के एक रेस्तरां में आम आदमी की तरह खाना खाने पहुंच गए। रेस्तरां में खाना खा रहे बाकी लोग राहुल गांधी को देखकर चौंक गए।
-
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर स्थित गिरिराज होटल नाम के रेस्तरां में राहुल गांधी शाम को खाना खाने पहुंचे थे। (Photo Source: Video Grab)
-
इस दौरान अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके साथ थे।(Photo Source: Video Grab)
-
ब्लू टीशर्ट और जींस पहनकर रेस्तरां खाना खाने पहुंचे राहुल गांधी आम लोगों की तरह वीडियो में खाने का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं।(Photo Source: Video Grab)
-
रेस्तरां में राहुल गांधी ने काठियावाड़ी खाने का लुत्फ उठाया। (Photo Source: Video Grab)
-
उन्होंने डीनर में गुजराती खिचड़ीं, बैंगन का भरता, संभारा यानी देसी सलाद, कढ़ी और सेव-टमाटर खाया। (Photo Source: Video Grab)
-
राहुल गांधी ने रेस्तरां के किचन में जाकर कुक के परिवार से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। (Photo Source: Facebook)
-
रेस्तरां के कुक से साथ बातचीत करते राहुल गांधी।(Photo Source: Facebook)
-
रेस्तरां के परिवार संग सेल्फी क्लिक करवाते राहुल गांधी।(Photo Source: Facebook)
-
राहुल गांधी को रेस्तरां में देख वहां खाना खा रहे लोग उनकी तस्वीर लेने लगें। वहीं कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की। (Photo Source: Twitter)
-
राहुल गांधी के संग सेल्फी क्लिक करवाती एक छोटी बच्ची।(Photo Source: Twitter)