-
भारतीय वायु सेना की महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह जल्द ही इतिहास रचने जा रही हैं। तीनों अगले एक महीने या उससे कुछ समय पहले अकेले ही आसमान में सुपरसॉनिक फाइटर जेट उड़ाएंगी। तीनों जाबांज पहले ही इतिहास अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। तीनों भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान उड़ाने वालीं पहली महिला पायलट हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार तीनों पिछले साल एयरफोर्स की कठिन ट्रेनिंग पूरा कर चुकी है। (फोटो सोर्स ट्विटर)
-
भारत की ये जाबांज अब लड़ाकू विमान मिग-21 में उड़ान भरेंगी। इसके संकेत पहले ही इंडियन एयरफोर्स के चीफ ने दिए थे। (फोटो सोर्स ट्विटर)
-
मिग-21 टेक-आफ और लैंडिंग स्पीड सबसे अधिक तकरीबन 340 किमी. प्रति घंटे की है। तीनों अपने एयरबेस स्टेशन से उड़ान भरेंगी। (फोटो सोर्स ट्विटर)
-
गौरतलब है कि तीनों ने अबतक सोलो सोर्टिज जैसे पायलट्स पीसी-7, किरन और हॉक जेट ही उड़ाया है। (फोटो सोर्स ट्विटर)
-
ऐसे विमानों को उड़ाना गुरिल्ला ट्रेनिंग के दौरान काफी आसान समझा जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवनि ने मिग-21 टाइप 69 में अपने प्रशिक्षक के साथ उड़ान भरना भी शुरू कर दिया है। (फोटो सोर्स ट्विटर)
-
फिलहाल वह प्रशिक्षक के साथ टू सीटर मिग में उड़ान भर रही हैं। जल्द ही अकेले उड़ान भरकर इतिहास रचेंगी।' (फोटो सोर्स ट्विटर)