-
बेंगलुरु के बेलंदूर झील में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए भारतीय सेना के करीब 5000 हजार सैनिकों ने कड़ी मशक्कत की। (Photo Source: Twitter@ADG PI- INDIAN ARMY)
-
भारतीय सैनिकों के साथ-साथ आग को बुझाने के कार्य में सिविल प्रशासन ने भी साथ दिया। सेना ने करीब सात घंटे के बाद आग पर काबू पाया। (Photo Source: Twitter@ADG PI- INDIAN ARMY)
-
आग पर अगर जल्दी काबू नहीं किया जाता तो यह आग शहर के दक्षिणी इलाके तक पहुंच सकती थी, जहां पर काफी संख्या में लोग रहते हैं। (Photo Source: Twitter@ADG PI- INDIAN ARMY)
-
स्थानीय लोगों ने सीवेज, रसायनों और मलबे से भरी झील से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा था जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। (Photo Source: PTI)
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित के नेतृत्व में एएससी के जवानों को झील के बीच में लगी आग पर काबू पाने में सफलता मिली। (Photo Source: PTI) -
झील में बार-बार पैदा होने वाले इस समस्या की ओर सिविक एजेंसियों की उदासीनता को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। (Photo Source: PTI)
