-
गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। लोकसभा में वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करने पहुंचे अरुण जेटली संसद के बाहर पत्रकारों और दूसरे साथी लोकसभा सदस्यों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। करीब 2 घंटे लंबे अपने भाषण में वित्त मंत्री ने बजट की सारी बारीकियां सदन और देश को समझाईं। अरुण जेटली सदन में बताया कि भारत अभी 2500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही आठ फीसदी की विकास दर हासिल करने की उम्मीद है। इसके अलावा बजट मुख्य तौर पर कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, इन्फ्रा और वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया। हालांकि जानकार इस बजट को मध्यमवर्ग के लिए निराशाजनक बता रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिए बजट से जुड़ी जरूरी बातें और इससे जुड़ी कुछ और तस्वीरें… (Express Photo by Praveen Jain)
-
सदन में अपने भाषण से पहले बजट से जुड़े जरूरी कागजों को देखते अरुण जेटली। (Express Photo)
-
पत्रकारों और दूसरे गणमान्य लोगों के बीच में से सदन की सीढ़िया चढ़कर लोकसभा की तरफ जाते अरुण जेटली। (Express Photo by Praveen Jain)
-
संसद की गैलरी में बातचीत करते हुए सदन की तरफ जाते अरुण जेटली। (Express Photo by Ravish Tiwari)
-
बजट की कॉपी इस तरह संसद पहुंचाई गईं। (Express Photo by Tashi Tobgyal)