-
गुरुवार 26 दिसंबर को साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण देखने को मिला। इस सूर्य ग्रहण का असर भारत में भी दिखा। भारत में सुबह करीब 8 बजे लोगों ने आसमान में सूर्यग्रहण का नजारा देखा। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा। (Photo: ANI)
-
भारत के अलावा यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के देशों में भी सूर्य ग्रहण देखने को मिला। तस्वीर अहमदाबाद में दिखे सूर्य ग्हण की है। (Express photo: Javed Raja)
-
केरल में प्रशासन और साइंस क्लब्स द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के विशेष इंतजाम किए गए थे। केरल के कन्नूर, कसारगोडे, कोझिखोडे और वायनाड में बहुत साफ तरीके से सूर्य ग्रहण देखने को मिला।
-
साइंस सोसायटी केरला चैप्टर द्वारा सूर्य ग्रहण देखने के लिए तमाम इंतजामात किए गए। लोगों ने वहां पहुंच कर साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को देखा। (Image via Vishnu Varma from Kochi)
-
सूर्य ग्रहण को खुली आंखों से देखने पर रेटिना को नुकसान पहुंचता है। इस कारण लोगों ने खास उपकरणों से इसे देखा। (Express photo: Javed Raja)
-
दुबई में कुछ यूं दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा। (Photo: ANI)
