-

मशहूर WWE रेसलर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अकसर रिंग में कुश्ती के लिए सिर्खियों में छाए रहते हैं। रिंग के बाहर भी वह अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के फेमस हैं। हालांकि इन दिनों वह किन्ही और कारणों से चर्चा में हैं। दरअशल हुआ ये कि रैंडी ऑर्टन ने अपनी पत्नी की न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर कर दी है। यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
-
पत्नी की न्यूड टॉपलेस फोटो शेयर करते हुए रैंडी ने लिखा- आज मुझे अपनी ये फोटो मिली, जब हम परिवार के साथ जमैका में गए थे। मेरी पत्नी ना सिर्फ मुझे आत्मविश्वास देती है लेकिन दुख के वक्त मुझे अपना कंधा भी देती है। रैंडी ने आगे लिखा- मेरे अंदर कई कमियां हैं। लेकिन मेरा मानना है कि मैं एक अच्छा इंसान और पति और पिता हूं।
-
रैंडी कहते हैं कि जब मुझे परिवार की याद सताती है तो मैं अपने फोन में मौजूद 20 हजार फोटो और वीडियो को देखता हूं।
-
बता दें रैंडी ऑर्टन ने किम के साथ साल 2015 में लास वेगास में शादी की थी। इन दोनों के कुल 5 बच्चे हैं।
-
(सभी तस्वीरें: Randy Ortan Instagram)