-
अमेरिका के मिशीगन में तीन लड़कियों के यौन उत्पीड़न के दोषी डॉक्टर पर चल रही सुनवाई के दौरान आवेश में आए पिता ने उस पर हमला कर दिया। पिता ने जज से निवेदन किया था कि वह दोषी के साथ उसे बस 5 मिनट के लिए अकेले में छोड़ दे। जब जज ने पिता को दोषी के साथ यह वक्त देने से इनकार कर दिया तो उसने डॉक्टर पर हमला कर दिया। डॉक्टर लैरी नेसर को इलाज के बहाने इस पिता की तीन बेटियों का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया था। कोर्टरूम में शेरिफ्स ने पिता द्वारा किए गए हमले को नाकाम कर दिया। बाद में इस पिता ने भी अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली और कहा कि वह अपना आपा खो बैठा था।
-
जज जेनिस ने कहा कि वह उसे ना तो जेल भेज सकती है और ना ही उन पर फाइन लगा सकती हैं।
-
जज ने कहा- मुझे नहीं पता कि वहां एक पिता के तौर पर खड़े रहकर यह जानना और देखना कैसा लगता है कि कोर्टरूम में बैठे किसी शख्स ने आपकी तीन बेटियों को किसी ने ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया है। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती हूं।
-
हालांकि जज ने यह भी कहा कि हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं दे सकते।
-
यह वाकया उस वक्त हुआ जब इस मामले की तीसरी सुनवाई चल रही थी और डॉक्टर नेसर ने यह कुबूल कर लिया था कि वह इलाज की आड़ में उन लड़कियों का यौन शोषण कर रहा था।
-
दोषी पाया गया 54 वर्षीय डॉक्टर नेसर बाकी की अपनी सारी जिंदगी जेल के भीतर ही काटेगा।
-
(All Photo's Source: REUTERS Photo Agency)
