-
Election 2019: इन दिनों देशभर में 2019 के लोकसभा चुनाव की हलचल देखने को मिल रही है। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता और समर्थक जोरों से चुनावी प्रचार-प्रसार में बिजी हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, वी के सिंह, पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत और जीतन राम मांझी सहित कई राजनीतिक दिग्गजों के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर इस बार के चुनावी मैदान में उन राजनीतिज्ञों के नाम नहीं है जो कभी बीजेपी के स्टार नेता माने जाते थे। 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन 25 मार्च था, जिसमें बीजेपी पार्टी के जाने-माने नेताओं का नामोनिशान ही नहीं है। जानिए कौन-कौन हैं वे दिग्गज नेता जो नहीं लड़ेंगे 2019 का चुनाव। (All pics- PTI)
-
बीजेपी की जानी-मानी और बेबाक नेता सुषमा स्वराज ने चुनाव न लड़ने को लेकर नवंबर 2018 में ही जानकारी दे दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखकर बताया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगीं। उन्होंने चुनाव न लड़ने की वजह सेहत बताई थी। सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं और बीजेपी की प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
-
बीजेपी की नींव माने जाने वाले दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी इस बार के चुनावी मैदान से कोसों दूर हैं। इस बार पार्टी ने एल के आडवाणी की गांधी नगर सीट का टिकट अमित शाह को दिया है। आडवाणी साल 1999, 2004, 2009 और 2014 का चुनाव गांधीनगर लोकसभा सीट से ही जीते हैं। 30 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बीजेपी की स्टार प्रचाकर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। पार्टी का अस्तित्व बनाए रखने में आडवाणी का अहम योगदान रहा है।
-
वित्तमंत्री अरुण जेटली भी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2014 के चुनाव में जेटली हार गए थे और बाद में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था। इस बार वे लोकसभा चुनाव में नहीं उतर रहे हैं।
यूपी के कानपुर की सीट से पिछला चुनाव जीतने वाले पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी भी 2019 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। -
भाजपा के 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र भी घोषणा कर चुके हैं कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि कलराज मिश्र ने यह भरोसा जताया कि वह पार्टी के लिए भविष्य में काम करते रहेंगे। देवरिया के सांसद कलराज मिश्रा मोदी कैबिनेट में काफी योगदान दिया है।
पार्टी के पक्ष में अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता परेश रावल भी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि वह भाजपा का निष्ठावान सदस्य और नरेंद्र मोदी का कट्टर समर्थक बना रहेंग। रावल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से 3.25 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। -
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवक्ता और नेता शहनवाज हुसैन को भी टिकट नहीं दिया गया है। पिछले चुनाव में उन्हें भागलपुर लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब यह सीट जदयू के खाते में चली गई है। शहनवाज बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। उनके रहते ही कांग्रेस और राजद के गढ़ सीमांचल में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। शहनवाज 1999 में किशनगंज से जीते थे।
-
राम मंदिर आंदोलन को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी 2019 के चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी। केंद्रीय मंत्री उमा ने 16 मार्च 2019 को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने के बारे में अवगत कराया था।
-
पूर्व मेजर जनरल बीसी खंडूरी भी मौजूदा चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में दो बार विदेश राज्य मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन इस बार वह अपनी सेहत को लेकर मैदान में नहीं उतरेंगे।
