PHOTOS: शाहनवाज हुसैन ने दी ईद की दावत, पहुंचे आडवाणी-जोशी और बीजेपी के दिग्गज नेता
केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं शाहनवाज हुसैन की तरफ से आयोजित ईद मिलन में राजनाथ सिंह के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, एल. के. आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने…
देशभर में शनिवार (16 जून) को मुस्लिम समु़दाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। इस मौके पर राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी और कई नेताओं ने संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन उन मुस्लिम राजनीतिज्ञों में शामिल थे, जिन्होंने संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। (All Photos: PTI)केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत की।वहीं हुसैन की तरफ से आयोजित ईद मिलन में राजनाथ सिंह के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, एल. के. आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने शिरकत की।अपनी बेटी को राजनाथ सिंह से मिलवाते शाहनवाज हुसैन।ईद समारोह में शामिल होने जाते भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी।हुसैन के आवास पर आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा। साथ में मधुर भंडारकर भी दिख रहे हैं।हुसैन की बेटी की आशीर्वाद देते आडवाणी।