-
पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’s IAS स्टडी सर्कल में पिछले दिनों दर्दनाक घटना सामने आई थी। अचानक भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। (PTI Photo)
-
इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई, वहीं एक विद्यार्थी का निधन जलमग्न सड़क पर करंट लगने से हो गया था। इस घटना के बाद छात्रों के बीच गुस्सा फूटा और उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया। (PTI Photo)
-
इन सबके बीच उनके निशाने पर जाने-माने कोचिंग संस्थान ‘दृष्टि IAS’ के मालिक और IAS मेंटर विकास दिव्यकीर्ति भी आ गए। छात्र उनकी चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे।(PTI Photo)
-
इस बीच उनके संस्थान का बेसमेंट भी सील कर दिया गया। वहीं अब दिल्ली में कोचिंग हादसे पर चुप्पी की वजह से सवालों में घिरे विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित स्टूडेंट्स की मदद के लिए दो बड़े ऐलान किए हैं। (Photo Source: @divyakirti.vikas/instagram)
-
अपनी प्रतिक्रिया में देरी के लिए माफी मांगते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि निस्संदेह यह उन छात्रों के परिवारों के लिए सबसे दुखद और कठिन समय है, जिससे निपटना काफी दर्दनाक है। (PTI Photo)
-
उन्होंने कहा कि हम उनके दुख में उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में मरने वाले स्टूडेंट्स के परिवार की मदद करने का ऐलान भी किया है। (Photo Source: @divyakirti.vikas/instagram)
-
विकास दिव्यकीर्ति ने मृतक UPSC अभ्यर्थियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि कोई भी राशि बच्चों के ना रहने की पीड़ा नहीं मिटा सकती। लेकिन भविष्य में भी किसी तरह की मदद की आवश्यकता इन परिवारों की होगी तो वह करेंगे। (PTI Photo)
-
इसके अलावा उन्होंने इस कोचिंग के अन्य स्टूडेंट्स को मुफ्त क्लास देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, “RAU’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिए भी हम तत्पर रहेंगे।” (Photo Source: @divyakirti.vikas/instagram)
-
उन्होंने कहा, “इस संस्थान के हरेक स्टूडेंट को मुफ्त शैक्षणिक सहायता देंगे और कोचिंग के लिए क्लास भी देंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वो सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।” (PTI Photo)
