-
रोहित शेट्ट्री निर्देशित फिल्म दिलवाले को प्रमोट करने में न ही शाहरुख और काजोल कोई कसर छोड़ रहे हैं और न ही वरुन धवन और कृति सेनन। ये दोनों ही स्टारर कपल अपनी अपकमिंग मूवी को इंडिया से लेकर विदेश तक प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही किंग खान, काजोल, वरुण और कृति लंदन में फिल्म को प्रमोट करते नजर आए। आपको बता दें कि 18 दिसम्बर को यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही फिल्म दिलवाले को लंदन में सबसे ज्यादा शूट किया गया है। फिर भला लंदन में प्रमोशन भला कैसे रुक सकता था। (Source: AP)
-
अपने फैन्स के लिए बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्म के गाने पर डांस किया| इतना ही नहीं इस दौरान शाहरुख़ ने दिलवाले का फेमस डायलोग भी दोहराए 'हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया बदमाश हो गई' जिसे सुन कर वहां मौजूद सारे फैन्स चिल्ला उठे| SRK-वरुण ने यहाँ हिप हॉप डांस किया वहीँ SRK और काजोल ने भी गेरुआं गाने पर अपने पैर थिरकाए| दिलवाले के जरिए शाहरुख और काजोल पांच साल बाद एक साथ फिर से ऑन स्क्रीन अभिनय करते नजर आएंगे। दोनों ने माई नेम इज खान में एक साथ काम किया था। (Source: AP)
-
हमेशा ही तरह यहां भी काजोल और शाहरुख फोटोग्राफर्स को स्माइलिंग फेस के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए। (Source: AP)
यूं तो शाहरुख कैजुअल में नजर आते हैं लेकिन फिल्म के प्रमोट करने के लिए वे खुद काफी ड्रेसिंग बनाते हैं। इसलिए उन्होंने टीशर्ट नहीं बल्कि रॉयल ब्लू ब्लैजर पहना मुनासिव समझा। (Source: AP) शाहरुख की लकी को-स्टार काजोल ने भी ब्लैक कलर का वन पीस स्किनी गाउन पहना। जो उनके बॉडी को स्टनिंग शेप दे रहा है। (Source: AP) लंबी हाइट और खूबसूरत चेहरे वाली कृति सेनन अपनी सीनियर को-स्टार काजोल को गले लगाती। (Source: AP) मुंबई में कृति ने भले ही स्पोर्टी लुक में मूवी का प्रमोशन किया लेकिन लंदन में उन्होंने अपने को-स्टार वरुण की मैचिंग की ड्रेस पहनी। (Source: AP) -
दिलवाले के जरिए कृति और वरुण पहली बार एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
फोटो में दोनो काफी जच रहे हैं लेकिन फिल्म में इनकी कैमेस्ट्री कैसी जमती है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। (Source: AP) शाहरुख की फोटो तब तक कंप्लीट नहीं होती जब तक वे अपना अलग अंदाज न बयां करते। यही वजह है कि कभी पोज देते समय थंब दिखाते हैं तो विक्ट्री। (Source: AP)
