-
गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए बनाए गए बुलेटप्रूफ टेंट पर विवाद खड़ा हो गया है। गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए टेंट पर 31 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताते हैं, लेकिन अनुचित खर्च कर उनके लिए इस टेंट का निर्माण किया गया है। कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने दावा किया कि मोदी के लिए बनाए गए इस टेंट के निर्माण में 31 लाख रुपये का खर्च आया है। आगे की स्लाइड में पढ़ें, उमर अब्दुल्ला के मोदी पर आरोप

उमर अब्दुल्ला ने भी उठाए सवाल जम्मू-कश्मीर के पूर्वं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम को घेरते हुए इस सम्मेलन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हैरानी जताई है कि यह देश के शीर्ष पुलिस अफसरों का सालाना सम्मेलन है और इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई अधिकारी ही नहीं है। 
कच्छ के रण में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन चल रहा है और पीएम मोदी इसमें शामिल होने के लिए गए हुए हैं। खुफिया ब्यूरो की ओर से आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों के इस तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ था। मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके डिप्टी मंत्री किरन रिजिजू भी इस दौरे पर हैं। -
शुक्रवार को डीजीपी कॉन्फ्रेंस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाते मोदी और राजनाथ।
-
शनिवार को अधिकारियों के साथ फोटो सेशन में शरीक होते पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृहराज्य मंत्री किरन रिजीजू

डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने के लिए गुजरात के कच्छ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ न केवल ऊंट की सवारी की, बल्कि वहां सूर्यास्त का नजारा भी देखा। ढोरढो, कच्छ में देशभर के डीजीपी और पैरा मिलिट्री फोर्स के आला अफसरों की तीन दिवसीय बैठक हो रही है। शुक्रवार को यहां पहुंचे मोदी ने टॉप पुलिस अफसरों के साथ 48 घंटे बिताए। उन्होंने उनके साथ योगा सेशन में भी हिस्सा लिया। मोदी के ठहरने के लिए बुलेटप्रूफ टेंट का इंतजाम किया गया था। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन भी घोषित किया गया था। पीएम ने कहा कि वे कच्छ को भूले नहीं हैं और वे यहां कई बार आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। आगे की स्लाइड्स में देखें- मोदी की कच्छ में फोटोज (PHOTOS: TWITTER/PTI) -
डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी।
-
डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी।
-
मोदी ने पुलिस अफसरों के साथ योगा सेशन में भी हिस्सा लिया।