-
देश की राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जी रही है। आज यानी 3 नवंबर को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। हवा सिर्फ जहरीली नहीं बल्कि जानलेवा बन चुकी है। (PTI Photo)
-
माना जा रहा है कि ये प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रदूषण की वजह से स्मॉग छा गया है। (PTI Photo)
-
प्रदूषण के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्राथमिक कक्षाएं अगले दो दिन तक बंद रहेंगे। (PTI Photo)
-
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में गैर जरूरी निर्माण गतिविधियों और बीएस-3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल कारों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। (PTI Photo)
-
दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 400 के पार हो चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक यह स्तर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में माना जाता है। (PTI Photo)
-
नोएडा की बात करें तो यहां का भी AQI 400 के पार है। सेक्टर 62 का AQI 483, सेक्टर 1 का 413 और सेक्टर 116 का 415 है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। (PTI Photo)
-
वही एक तरफ गाजियाबाद में 572 तक ये आंकड़ा जा चुका है तो वहीं आनंद विहार में AQI 999 तक जा पहुंचा है। (PTI Photo)
-
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदूषण के चलते राजधानी में अगले तीन दिनों तक हल्का स्मॉग छाए रहने का अनुमान है। (PTI Photo)