-
दिल्ली सरकार ने कामकाजी और मेहनतकश माताओं के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में 502 पालना आंगनवाड़ी-सह-क्रेच केन्द्रों का उद्घाटन किया। यह महत्वपूर्ण कदम बच्चों के पोषण और देखभाल को सुनिश्चित करने के साथ-साथ माताओं को अपने रोजगार और जिम्मेदारियों को संतुलित करने में मदद करेगा। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि न्यू अशोक नगर स्थित दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनुपूर्णा देवी की गरिमामयी उपस्थिति में इन केन्द्रों का शुभारंभ किया गया। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह केन्द्र दिल्ली की माताओं को एक अमूल्य उपहार हैं। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
इन 502 केन्द्रों के माध्यम से नन्हे बच्चों के पोषण और देखभाल का भरोसा मिलेगा, और कामकाजी माताएं अपने बच्चों को सुरक्षित वातावरण में छोड़कर अपने काम पर निर्भय होकर जा सकेंगी। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
इस अवसर पर केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक रविकांत, रवि नेगी, जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब आंगनवाड़ी और क्रेच कार्यकर्ताओं को “मौसी” नाम से पुकारा जाएगा, जो बच्चों के लिए मां जैसी स्नेह, ममता और देखभाल का प्रतीक है। यह नई पहल न केवल बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि कामकाजी माताओं के जीवन में भी सुकून और संतुलन लाने का माध्यम बनेगी। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा, “दिल्ली में 502 पालना आंगनवाड़ी-सह-क्रेच केन्द्रों का शुभारंभ कामकाजी और मेहनतकश माताओं के जीवन में सुकून की नई रेखा है। अब माताएं निश्चिन्त होकर अपने सपनों और जिम्मेदारियों को संतुलित कर पाएंगी।” (Photo Source: @gupta_rekha/X)
-
दिल्ली सरकार का यह कदम न केवल माताओं के लिए सहारा बनेगा, बल्कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास और पोषण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह कदम दिल्ली सरकार की समान अवसर और महिला सशक्तिकरण की नीति को और मजबूत करता है। यह पहल राजधानी की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कामकाजी जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। (Photo Source: @gupta_rekha/X)
(यह भी पढ़ें: PCOS के 8 Warning Signs, नजरअंदाज करने पर बढ़ सकती है परेशानी)