रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारतीय नौसेना की ताकत का जायजा लिया। वह इस दौरान फाइटर जेट में बैठीं। उन्होंने इस दौरान नेवी के अधिकारियों और पायलटों से मुलाकात भी की और नेवी के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में उनसे जाना-समझा। सोमवार को वह गोवा स्थित भारतीय नौसेना के आईएनएस हंसा पहुंची थीं। वह यहां दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई थीं। -
कार्यक्रम के तहत सीतारमण मंगलवार को मिग-29के में बैठीं। उन्होंने फाइटर जेट के साथ आईएनएस विक्रमादित्य की बारीकियों को भी करीब से जाना। पायलट से इस दौरान उन्हें जेट के टेक ऑफ की प्रक्रिया और बाकी चीजों के बारे में बताया।
-
यही नहीं, रक्षा मंत्री ने इस दौरान समुद्र में नौसेना के अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों को भी समझा। तस्वीर में मिग 29के विमान के पायलट्स से बाचतीत करतीं सीतारमण।
-
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को नौसेना के विभिन्न ऑपरेशंस के बारे में बताते हुए नेवल स्टाफ के मुखिया एडमिरल सुनील लांबा और अन्य अधिकारी।
-
सीतारमण ने अपने दौरे पर वेस्टर्न फ्लीट के अनेक जहाजों को करीब से देखा। उन्होंने इस दौरान कई विभागों के प्रमुखों से मुलाकात भी की।
-
गोवा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री को मिसाइल फायरिंग, वॉरशिप्स सब्मरीन, एयरक्राफ्ट से जुड़े अभ्यास और फ्लाइंग ऑपरेशंस के बारे में विस्तार से बताया गया। (सभी तस्वीरेंः पीआईबी इंडिया)