-

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। इटली में फंसे 263 भारतीय नागरिक सही सलामत अपने वतन वापस लौट आए हैं। इटली में कोरोना का इतना कहर बरपा है कि 24 मार्च तक 5000 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। ऐसे में इन 263 लोगों के परिवार की चिंता ये थी कि क्या इनके लोग उस महामारी से बच कर भारत वापस आ पाएंगे। ये सभी भारतीय सोमवार को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाए गए। एयर इंडिया के जिस फ्लाइट से इन्हें लाया गया उसकी पायलट थीं स्वाति रावल।
-
स्वाति रावल गुजरात की रहने वाली हैं। उनके पिता वन विभाग में कार्यरत थे।
-
स्वाति ने यूपी के रायबरेली पायलट की ट्रेनिंग ली। वह साल 2006 में एयर इंडिया के साथ जुड़ी थीं।
-
स्वाति के दो बच्चे हैं। वह परिवार और फर्ज दोनों को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
-
कोरोना की मार इन दिनों इटली पर सबसे भयानक तौर पर पड़ी है। ऐसे में शायद ही कोई उस देश में जाने की सोचे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/corona-virus-outbreak-the-faces-of-doctors-and-nurses-in-italy-after-hard-work-hours/1357932/ “> कोरोना से लड़ते-लड़ते चली जा रही जान, फिर भी फर्ज से पीछे नहीं हट रहे डॉक्टर
-
ऐसे में स्वाती रावल ने अपने फर्ज से पीछे ना हटने का फैसला किया और 22 लोगों के क्रू को लेकर इटली जाने का निश्चय कर लिया।
-
स्वाति ने एयर इंडिया की बोइंग 377 से 22 की सुबह उड़ान भरी और 23 मार्च को वापस भारत लौटीं।
-
इटली में फंसे 263 भारतीयों को वह सुरक्षित भारत ले आई हैं। सोशल मीडिया में स्वाति रावल की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।