-

Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है साथ ही लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के तमाम देशों की सरकारों ने इस जानलेवा महामारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इन सबके बावजूद इटली में हालात बेहत बदतर हो चुके हैं। 24 मार्च तक इटली में 5000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भी 60 हजार से ज्यादा संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं। संक्रमण को रोकने और लोगों की जान बचाने में वहां के डॉक्टरों ने दिन रात एक कर दिया है।
-
डाक्टर्स बिना समय औऱ शिफ्ट देखे संक्रमितों के इलाज में लगे हैं। घंटों चेहरे पर मास्क लगाए रहने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है।
-
मास्क के कारण चेहरे पर खून जम गया है। ये निशान मास्क से रगड़ खा-खा कर जख्म बन गए हैं।
-
लेकिन अपनी इन सारी परेशानियों को भूलकर भी डॉक्टर्स ज्याद से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण से बचाने में जी-जान से जुटे हुए हैं।
-
डॉक्टरों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही हैं।
-
लोग इनके जज्बे को सलाम करते हुए इनकी तुलना भगवान से कर रहे हैं।
-
बता दें कि इटली में कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज करते हुए कई डॉक्टर खुद भी संक्रमित हो चुके हैं। कुछ की तो मौत भी हो गई है।