-
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 मार्च रात 8 बजे ऐलान किया कि आने वाले 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सामने कोरोना से निपटने के लिए फिलहाल यही सबसे कारगर रास्ता दिख रहा है इसलिए अपने घरों में ही रहें। पीएम ने अपने संबोधन में इस महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ सेवाओं के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के बजट का ऐलान भी किया। ये रकम वेंटिलेटर मुहैया कराने जैसी जरूर चीजों पर खर्च की जाएगी। पीएम के संबोधन पर रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने एक पोस्ट लिखा है जो काफी वायरल हो रहा है।
-
रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, 'पीएम ने अपने संबोधन में वेंटिलेटर, प्रोटेक्टिव गियर और टेस्ट किट की बात की। इसके लिए 15000 करोड़ का एलान किया है। आज 24 मार्च है। मैं अपने ही पेज पर कब से वेंटिलेटर की बात कर रहा था। तब लोग कह रहे थे कि निगेटिव हूं।' <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-ravish-kumar-trying-to-focus-his-followers-over-critical-condition-of-ventilators-in-india/1356755/ “> ‘दुनिया वेंटिलेटर बनाने में लगी है और यहां..’, कोरोना पर रवीश कुमार का पोस्ट वायरल
-
रवीश ने ये भी लिखा कि, 'मुझे गाली देने वाले जाकर देखें कि वो कितना ज़रूरी पोस्ट है। आप ऐसा ईको-सिस्टम न बनाएं कि लोग ज़रूरी बात कहने से डर जाएं।'
-
रवीश कुमार ने आगे लिखा- क्या आपको पता है कि आज यानि 24 मार्च को वेटिलेटर के निर्यात पर प्रतिबंध के आदेश आए हैं। हम नहीं जानते कि इस प्रतिबंध की देरी से कितने वेंटिलेटर का निर्यात हो गया?
-
रवीश ने माहौल की गंभीरता बताते हुए ये भी लिखा कि, 'याद रखें 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला केस आया था। हर देश वेंटिलेटर खोज रहा है। बजट की घोषणा से वेंटिलेटर नहीं आ जाएंगे। वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनियां निर्यात करने की स्थिति में नहीं हैं। सामान्य इंटरनेट सर्च से किसी को पता चल सकता है कि वेंटिलेटर और मास्क की आपूर्ति असंभव सी हो गई है। दुनिया के देश चीख चिल्ला रहे हैं। कार कंपनियों से हाथ जोड़ रहे हैं कि आप बना सकते हैं आप बना दें।'
-
रवीश कुमार आगे सरकार से पूछा है कि, 'भारत ने 24 मार्च को वेंटिलेटर और सैनिटाइजर के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है। 24 मार्च को वेंटिलेटर और अस्पतालों की ज़रूरी चीजों के लिए बजट का ऐलान हुआ है। आपूर्ति कैसे होगी?'
-
रवीश कुमार का ये फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं साथ ही हजारों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। तमाम लोग रवीश कुमार की बात से सहमत दिख रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रवीश की बातों से इत्तेफाक नहीं रख रहे।
