-
Corona virus, Covid-19, India Lockdown: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने कोरोना से लड़ाई में अपने पूरे पांच साल का वेतन और सांसद निधि देने की पेशकश की है। रवि किशन ने इस मामले में प्रधानंत्री को पत्र लिखा है। बता दें कि कैबिनेट ने सभी सांसदों के एक साल के वेतन में 30 फीसदी की कटौती और दो वर्ष के सांसद निधि की धनराशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस की चुनौती पर खर्च किए जाने के फैसला किया है। रवि किशन ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए अपने पूरे 5 साल का वेतन देने का मन बनाया है। (All Photos: Ravi Kishan Facebook)
रवि किशन ने सांसद निधि से डेढ़ करोड़ और अपना एक महीने का वेतन पहले ही प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया था। -
जंग-ए-कोरोना में रवि किशन की इस पहल का सोशल मीडिया मुरीद हो गया है। लोग रवि किशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-actress-ratan-rajpoot-accidently-quarantined-in-unknown-village-of-bihar-under-lockdown/1370227/ “>लॉकडाउन: बिहार के एक गांव में फंस गई है ये एक्ट्रेस, पहचान छिपा काट रहीं दिन
-
बता दें कि रवि किशन पहली बार सांसद बने हैं। वह गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ की सीट से इस लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे।
-
पहली बार गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने वाले रवि किशन भारी बहुमत के साथ लोकसभा पहुंचे हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले रवि किशन कांग्रेस में भी रह चुके हैं।
-
तमाम भोजपुरी अभिनेताओं की तरह ही रवि किशन ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा औऱ आज संसद में गोरखपुर शहर का नेतृत्व कर रहे हैं।
-
भोजपुरी फिल्मों से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले रवि किशन बॉलीवुड में भी अपना दम दिखा चुके हैं। रवि किशन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे तमाम सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
-
रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान भी कहा जाता है।