PHOTOS: भाषण के बाद राहुल गांधी ने मां को गले लगा लिया, शीला दीक्षित को सहारा देकर उनकी जगह तक पहुंचाया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (17 मार्च) को पार्टी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन किया। यह भारत की सबसे पुरानी पार्टी का 84वां अधिवेशन है। राहुल (47) ने दिसंबर 2017 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (17 मार्च) को पार्टी के दो दिवसीय पूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन किया। यह भारत की सबसे पुरानी पार्टी का 84वां अधिवेशन है। राहुल (47) ने दिसंबर 2017 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी। राहुल ने कहा कि वह सभी प्रतिनिधियों की मदद से मजबूत और नई ऊर्जा से भरपूर पार्टी का निर्माण करना चाहते हैं। इस अधिवेशन में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी का यह पूर्ण अधिवेशन आठ साल बाद आयोजित हो रहा है। इस दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। (Photos: Express Photos by Tashi Tobgyal/PTI/ANI)जब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची तो राहुल ने उन्हें सहारा देकर उनके स्थान तक पहुंचने में मदद की। (Photos: Express Photos by Tashi Tobgyal)जब सोनिया गांधी अपना भाषण खत्म कर मंच से नीचे उतरीं तो राहुल गांधी ने उन्हें गले से लगा लिया। (Photo: ANI)राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नफरत की विचारधारा का अनुसरण करते हुए ‘फूट डालो, राज करो’ नीति अपना ली है। राहुल ने यहां कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नफरत फैला रही है और समाज को बांट रही है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)राहुल ने कहा, “देश को बांटा जा रहा है और लोगों को एक-दूसरे से लड़ाया जा रहा है।” उन्होंने अपनी पार्टी के पुरुष और महिला कार्यकताओं से कहा कि कांग्रेस लोगों को साथ लाने का काम करती है और जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर बांटने का काम नहीं करती। (Photo: PTI)कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारी पार्टी और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच फर्क यह है कि वे नफरत की विचारधारा का अनुसरण करते हैं, जबकि हम प्रेम, सौहार्द और भाईचारा की विचारधारा का अनुसरण करते हैं।” (Photo: PTI)राहुल ने देश में बेरोजगारी और किसानों की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के करोड़ों परेशान युवाओं को रास्ता नहीं मिल रहा है। राहुल ने कहा, “वे यह नहीं समझते कि उन्हें कहां से राह मिलेगी।” (Photo: PTI)