-
25 साल से त्रिपुरा की सत्ता संभालने वाले माणिक सरकार से मिलने के लिए नए सीएम बिप्लब देब और बीजेपी राष्ट्रीय मुख्य सचिव राम माधव सीपीआई (एम) पार्टी कार्यालय पहुंचे जिसे पूर्व सीएम ने अपना घर बना रखा है। गुरुवार को बिप्लब देव और राम माधव माणिक सरकार से मिले। उन्होंने नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने का माणिक सरकार को न्योता दिया जिसे पूर्व सीएम ने खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। बिप्लब देब ने माणिक सरकार से हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटों में बिप्लब देब के साथ बीजेपी नेता राम माधव, पूर्व सीएम माणिक सरकार और सीपीआई (एम) त्रिपुरा सेक्रेटरी बिजन धर भी दिखाई दे रहे हैं।
-
पूर्व सीएम माणिक सरकार देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों की सूची में आते हैं। उनके पास केवस 26 लाख की संपत्ति है। उन्होंने हमेशा ही बहुत सामान्य तरीके से अपनी जिंदगी जी है। एक राज्य के मुख्यमंत्री होने के बावजूद उन्हें कभी भी एश-ओ-आराम से लगाव नहीं हुआ। माणिक सरकार को कोई बच्चा नहीं है। पार्टी के सदस्यों का कहना है कि माणिक सरकार सीएम पद से हटने के बाद अब पार्टी कार्यालय के एक कमरे के गेस्ट हाउस में ही अपनी जिंदगी बिताएंगे। (Photo Source: Twitter)
-
बीजेपी महासचिव राम माधव ने विधानसभा चुनाव से पहले माणिक सरकार पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाए थे लेकिन वे अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। (Photo Source: Twitter)
-
माणिक सरकार से मिलने के बाद राम माधव ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद वे अपनी पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित हो गए हैं। बराबरी करने के लिए नेताओं के लिए कुछ है।" (Photo Source: Twitter)
-
बता दें कि शुक्रवार को बिप्लब देब ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। (Photo Source: Twitter)
