-
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पहाड़ियों में बादल फटने से तोष नाला में भारी तबाही हुई है। यहां रात में हुई भारी बारिश की वजह से बादल फट गया है। बादल फटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।(PTI Photo)
-
इस भारी बारिश में शराब ठेका, दुकान और पुल बह गए हैं। साथ ही 2 होटल और कुछ लोगों के घर में मलबा और पानी जाने से नुकसान पहुंचा है। देर रात बादल फटने के बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई है। (Photo Source: @rajender11117/instagram)
-
कुल्लू मनाली में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। तोष नाले में बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से वहां पुल बह गया है। पुल के बह जाने से तोष गांव का संपर्क कट गया है। (Photo Source: @rajender11117/instagram)
-
तोष नाले में बाढ़ आने के बाद पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि हर तरफ तबाही मच गई है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। (Photo Source: @rajender11117/instagram)
-
प्राप्त जानकारी के अनुसार तोष में आधी रात को नाले में अचानक बादल फटने से लोग तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागे। इस घटना के बाद प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा है। (Photo Source: @rajender11117/instagram)
-
मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया है और उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। (PTI Photo)
-
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे सावधानी बरतें और नदी-नालों के पास जाने से बचें। आपको बता दें, कि अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में मानसून बढ़ने से पूरे राज्य में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। (PTI Photo)
-
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 जुलाई और एक अगस्त को राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। (Photo Source: @rajender11117/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Accident: पटरी से उतरे 18 रेल के डिब्बे, मची चीख-पुकार, गई इतने लोगों की जान, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल)
