-
Chirag Paswan LJP, BIhar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब 3 और 7 नवंबर को क्रमश: दूसरे और तीसरे फेज का मतदान होगा। इन चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार चर्चा में हैं। पिछले दिनों कुछ लोग उनकी तुलना फिल्म एक्टर जॉनी लीवर से करने लगे। आइए जानें क्या है पूरा मामला:

27 अकटूबर को चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडीया में वायरल होने लगा। इस वीडियो को शेयर कर लोग चिराग पासवान पर निशाना साधने लगे। 
दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ उसमें चिराग अपने पिता की तस्वीर के सामन खड़े होकर रिहर्सल करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोगों ने लिखा कि चिराग अपने पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त दुखी होने का नाटक भी कर लेते हैं। 
इसी वीडियो को लेकर कुछ लोग लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की तुलना फिल्म अभिनेता जॉनी लीवर से भी करने लगे। -
दरअसल फिल्म जुदाई में जॉनी लीवर पर एक सीन फिल्माया गया था जिसमें वह अपने पिता के मौत की खबर पर उनकी तस्वीर के सामने दुखी होने औऱ रोने की एक्टिंग कर रहे थे।

लोगों ने चिराग पासवान पर भी जॉनी लीवर जैसा ही करने का आरोप लगाया। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी रहे जिन्हें उस वीडियो में कुछ गलत नहीं लग रहा। -
हालांकि इस वीडियो पर चिराग पासवान को सफाई भी देनी पड़ी। चिराग ने कहा कि पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी।मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था।
-
वीडियो लीक करने के पीछे नीतीश कुमार का हाथ बताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं। (All Photos: Social Media)