-
चीन में दो निमार्ण मजदूर जमीन में धंस गए। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही कि वहां से करीब 50 सशस्त्र पुलिसवाले गुजर रहे थे। पुलिस वालों ने आखिरकार मजदूरों को बचा लिया। लेकिन खास बात यह रही कि पुलिसवालों ने हाथों से मिट्टी खोदकर दोनों मजदूरों को बचाया। चीन के अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक पुलिसवालों को हाथों से मिट्टी खोदकर मजदूरों को बाहर निकालने में करीब घंटे भर का समय लगा। अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना के बारे में कुछ तस्वीरों समेत ट्वीट किया है। तस्वीरों में वर्दी पहने हुए कुछ चीनी पुलिसवाले दिखाई देते हैं जो मजदूरों को बाहर निकालने की मशक्कत करते नजर आते हैं। तस्वीर में एक मजदूर मिट्टी में बुरी तरह धंसा हुआ दिखाई देता है, उसे कुछ पुलिसवाले पकड़कर बाहर की ओर खींचते हुए से दिखाई देते हैं तो कुछ पुलिसवाले नंगे हाथों से मिट्टी खोदते हुए दिखते हैं। एक पुलिसवाले ने शर्ट नहीं पहन रखी है। (फोटो सोर्स- Twitter/People's Daily, China)
-
एक तस्वीर में पुलिसवाले स्ट्रेचर पर मजदूर को ले जाते हुए दिखते हैं। एक तस्वीर में एक बड़ा गहरा गड्ढा दिखाई देता है जिसमें पुलिसवाले मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- Twitter/People's Daily, China)
-
एक तस्वीर में मजदूर का पूरा धड़ जमीन में धंसा हुआ दिखाई देता है और उसका केवल सिर और बाईं ओर का कंधा और हाथ दिखाई देता हैं, जिसे पुलिसवालों ने पकड़ रखा है और बाकी के लोग मिट्टी को खोदते हुए दिखाई देते हैं। गार्जियन एलीट नाम के यूजर ने पीपल्स डेली की पोस्ट पर कमेंट किया है- ''हे ईश्वर, पुलिसवालों ने महान कार्य किया।'' (फोटो सोर्स- Twitter/People's Daily, China)
-
पीपल्स डेली ने ट्वीट में लिखा है- ''दक्षिण-पश्चिम चीन में दो निर्माण मजदूर धरती की गुफा में दफन हो गए जिन्हें वहां से गुजर रहे कुछ 50 पुलिसवालों ने नंगे हाथों से करीब घंटे भर तक जमीन खोदकर बचाया।'' पीपल्स डेली ने इस घटना के बारे में शनिवार (10 मार्च) को ट्वीट किया। (फोटो सोर्स- Twitter/People's Daily, China)