-
लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद हाल ही में गलवान घाटी की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि चीन ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में अपनी गतिविधियां काफी पहले से तेज की हुई थीं। तस्वीरों को देख यह सवाल भी उठता है कि क्या चीन लद्दाख की घटना को पहले से अंजाम देने की तैयारियों में जुटा था? गलवान घाटी भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अक्साई-चिन से सटी हुई है। सैटेलाइट तस्वीरें अर्थ-इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स (Planet Labs) द्वारा खीचीं गई हैं जिनके जरिए चीन की काली करतूत का खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों को Planet Lab Inc द्वारा जारी किया गया है। ((Photo Source: Planet Labs)
-
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन तस्वीरों से मालूम चलता है कि चीन गलवान घाटी के परिदृश्य को काफी पहले से बदलने में लगा है। घाटी के रास्ते चौड़े किये जा रहे हैं। इन फोटोज से ऐसा भी लगता है जैसे नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है।
-
इतना ही नहीं चीन ने इस इलाके में बुल्डोजर भी तैनात किये थे, जिसके निशान आप देख सकते हैं। इससे चीन की मंशा साफ तौर पर जाहिर हो रही है।
-
इन तस्वीरों को लेकर कैलिफोर्निया के मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ईस्ट एशिया नॉन प्रोलिफरेशन प्रोग्राम के निदेशक ने कहा, ''ऐसा लगता है कि चीन यहां की नदी पर डैम बनाने या उसके पानी को रोकने का काम कर रहा है।
-
बता दें कि हाल ही में इसी घाटी में भारत और चीन के बीच झड़प हुई है। इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं। दोनों देश के बीच हुआ संघर्ष 1967 के बाद से सबसे गंभीर बताया जा रहा है। लद्दाख के इस इलाके में मई की शुरुआत से ही दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।
-
चीन ने हिमाचल प्रदेश से सटी सीमा से करीब 30 किमी दूर पिछले एक महीने में 20 किमी सड़क बना दी है।
