-
Chhattisgarh Voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है। वोटिंग के मद्देनजर पूरे राज्य में काफी जोश दिख रहा है। नक्सली इलाकों में वोटिंग के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गए हैं। कोशिश है कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रह जाए।
-
दूसरे चरण का मतदान राज्य में 17 दिसंबर को होना है। राज्य के सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर से कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो वहीं बीजेपी को भी उम्मीद है कि वह सत्ता में वापसी करेगी। इन सबके बीच आइए जानते हैं राज्य की उन पांच सीटों के नाम जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं:
-
कवर्धा – इस सीट से कांग्रेस के सिटिंग विधायक और राज्य के मंत्री मोहम्मद अकबर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में अकबर ने यहां से सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। यह सीट इसलिए चर्चा में है कि यहां अकबर की जीत के साथ ही कई बार साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला। बीजेपी का तरफ से विजय शर्मा मैदान में हैं जिन्होंने पूरे प्रचार के दौरान हिंदुत्व को मुद्दा बनाए रखा।
-
साजा- यह विधानसभा सीट भी अपने साम्प्रदायिक तनाव के कारण चर्चा में है। यहां इस साल तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें से जिस एक हिंदू की हत्या हुई उसके पिता ईश्वर साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है। कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में राज्य के कद्दावर मंत्री रवींद्र चौबे हैं।
-
पाटन – राज्य की पाटन विधानसभा सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दरअसल यहां से राज्य के सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं। भूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने उनके ही भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है।
-
कोंटा – राज्य की कोंटा सीट माओवाद अपने विधायक कवासी लखमा को लेकर चर्चा में है। बघेल सरकार के मंत्री कवासी लखमा का मुकाबला सीपीआई के मनीष कुंजाम से है।
-
पत्थलगांव – यह सीट आदिवासी समुदाय के लिए सुरक्षित है। यहां से 8 बार कांग्रेस के ठाकुर रामपुकार सिंह विधायक चुने गए हैं। इस बार उनका मुकाबला रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद गोमती साय से है। (Photos: PTI)
