-

CBI Director IPS Rishi Kumar Shukla : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (SSR Case) के निधन मामले की जींच सीबीआई कर रही है। इस केस की सीबीआई जांच के लिए बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी। लोगों को उम्मीद है कि सुशांत केस में सीबीआई हकीकत का पता लगाकर सच सामन लाएगी। इन दिनों सीबीआई के डायरेक्टर हैं रिषी कुमार शुक्ला। आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ जरूरी बातें:
-
रिषी कुमार शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस हैं। उनका जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। रिषी कुमार के पिता वैद्य थे। शुरुआती शिक्षा ग्वालियर से लेने के बाद वह कोलकाता पढ़ने चले गाए। बाद में उनका चयन IIT में हो गया।
IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद रिषी कुमार शुक्ला ने यूपीएससी का रुख किया औऱ 1983 में सफलता हासिल की। उन्हें कैडर भी मध्यप्रदेश ही मिला। -
आईपीएस बनने के बाद रिषी कुमार शुक्ला की पहली पोस्टिंग रायपुर में बतौर डीएसपी हुई। उसके बाद वह दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जैसे कई शहरों के एसपी भी बने। 2009 में वह इंटेलिजेंस के एडिशनल डीजी बने उसके बाद उन्होंने एमपी के डीजी होमगार्ड का भी पद संभाला।
-
साल 2016 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें राज्य का डीजीपी नियुक्त किया। रिषी कुमार शुक्ला के ससुर डीपी खन्ना भी एमपी के डीजीपी रह चुके हैं।
-
रिषी कुमार शुक्ला करीब ढाई साल डीजीपी रहे। जब कमलनाथ सीएम बने तो उन्होंने रिषी कुमार शुक्ला को पद से हटा दिया। साल 2019 में वह सीबीआई डायरेक्टर के पद के लिए चुने गए।
-
रिषी कुमार शुक्ला को ज्योतिष का भी ज्ञान है। उन्होंने इसकी पढ़ाई भी की है। बताया जाता है कि वह अपने करीबियों की कुंडली भी देख लेते हैं।
रिषी कुमार शौक के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें टेनिस खेलने का और कोल्ड ड्रिंक पीने का काफी शौक है। कोल्ड ड्रिंक्स में कोका कोला उनका पसंदीदा ब्रांड बताया जाता है।