-

कई मर्तबा ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसने कई राजनेताओं को विवाद में खींच लिया। दरअसल कई मौकों पर हमारे देश के राजनेता महिलाओं के साथ विवादित हरकत करते दिख चुके हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद चर्चित मामलों पर एक नजर (All Photos: Social Media):
-
साल 2018 में तमिलनाडु के तत्काल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित विवादों में घिर गए थे। दअसल हुआ ये था कि सवाल पूछ रही महिला पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए वह उसके गाल पर हाथ फेर बैठे थे। मामले ने तूल पकड़ा तो राज्यपाल को महिला पत्रकार से माफी मांगनी पड़ी थी।
-
साल 2016 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन गृहमंत्री बाबू लाल गौर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किसी कार्यक्रम के दौरान एक महिला को गलत तरीके से छूते कैमरे में कैद हो गए थे। गौर महिला के पीछे कमर के नीचे हाथ फेरते दिखे थे।
-
साल 2017 में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन कर्नाटक कांग्रेस की मदिकेरी यूनिट के पूर्व अध्यक्ष टीपी रमेश विधान परिषद सदस्य वीना अचय्या का हाथ पकड़े दिखे थे। वीडियो में दिखा था कि वीना उनका हाथ हटा देती हैं। इस मामले पर वीना ने बताया कि टीपी रमेश ने उनका हाथ पकड़ तारीफ करते हुए कहा था कि तुम पतली हो गई हो।
-
साल 2013 में कांग्रेस के बड़े नेता रहे नारायण दत्त तिवारी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान शो को होस्ट कर रही महिला एंकर के गले में हाथ डाल नाचने लगे थे।
साल 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नगमा कांग्रेस उम्मीदवार के लिए यूपी के हापुड़ पहुंची थीं। वहां स्थानीय पार्टी विधायक गजराज ने नगमा के बहुत ज्यादा करीब जाने की कोशिश की थी। जिसके बाद नगमा नाराज होते हुए बिना प्रचार किए ही लौट गईं।