-
बात जब कारों की होती है तो रफ्तार का जिक्र होना लाजमी है और मोटरस्पोर्ट की दुनिया में तो जंग ही रफ्तार की होती है। मोटरस्पोर्ट में रेसर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर कार रेसिंग करते हैं, लेकिन किसी भी स्पोर्ट में जान का खतरा हो तो इसे सही नहीं माना जा सकता है। मोटरस्पोर्ट हमेशा से कुछ ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। वहीं कुछ ऐसे हादसे भी हुए हैं जिनके चलते रफ्तार के जंगी कहे जाने वाले कारों को ही ट्रैक से वापस लेना पड़ा। हम बात कर रहे हैं उन कारों की जिनकी स्पीड ही उनके बैन होने का कारण बन गईं। इन कारों की रफ्तार इतनी खतरनाक और जानलेवा थी कि, इन्हें मोटरस्पोर्ट की दुनिया में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया। तो आइये जानते हैं उन कारों के बारे में — (Pics- Howstuffworks)
-
Sneaky Pete Robinson's Jumping Jack Dragster: जंपिंग जैक जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि ये कार कितनी खतरनाक रही होगी। इस कार ने मोटरस्पोर्ट की दुनिया में सारी हदें पार कर दी थी। इसमें दो जैक स्टैंड लगे हुए थें जिससे कार को उठाया जा सकता था। इस जैक को एक लीवर से कंट्रोल किया जाता था। इसके इसी फीचर के चलते ड्रैग रेसिंग की गवर्निंग बॉडी नेशनल हॉट रोड एसोसिएशन ने इसे हमेशा के लिए बैन कर दिया। — (Pics- Insomnia Cured Here)
-
1977 Brabham BT46B: इस कार में एक स्पॉयलर लगा हुआ था जो कि नीचे की तरफ यानी कि डाउनफोर्स देता था। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से में एक बड़े आकार का फैन भी लगा हुआ था, जिसे इंजन को ठंडा करने के लिए लगाया गया था। हालांकि ये फैन न केवल इंजन को ठंडा करता था बल्कि इससे भी डाउनफोर्स पैदा होता था। इसी के चलते ये कार काफी खतरनाक थी। इस कार को फैन कार के नाम से भी जाना जाता है। इसी फीचर के चलते इसे बैन कर दिया गया। — (Pics- Howstuffworks)
-
Chaparral 2E: डाउनफोर्स का एक और मामला सामने आया था। हालांकि रेस ट्रैक पर डाउनफोर्स की जरूरत होती है लेकिन ऐसा नहीं कि आप स्पॉयलर की मदद से उस फोर्स का गलत इस्तेमाल कर सकें विशेषकर तब, जब आपको स्पीड की जरूरत हो। ऐसा ही एक स्पॉयलर इस कार में भी लगाया गया था जिसे ड्राइवर अपने जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकता था। इसी वजह से इस कार को भी बैन कर दिया गया। — (Pics- Howstuffworks)
-
Group B Rally Cars: मोटरस्पोर्ट की दुनिया में ग्रुप बी रैली कारों को भी बैन कर दिया गया था। हालांकि इसके पीछे वजह दूसरी थी। इन कारों में सेफ्टी फीचर्स और कम्यूनिकेशन फीचर्स की कमी थी। इसके अलावा कई ऐसे भी मामले सामने आए थें कि ये कारें दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं। इन कारों में ड्राइवर, को-ड्राइवर और क्रू मेंबर्स के बीच कम्यूनिकेशन करना काफी मुश्किल था। जिसके चलते इन कारों को मोटरस्पोर्ट में बैन कर दिया गया। — (Pics- Howstuffworks)
-
Hendrick Motorsports' 1997 T-Rex: इस कार को रेक्स स्टंप ने डिजाइन किया था, जो कि एक भूतपूर्व कॉरवेट इंजीनियर थें। उन्होनें इस कार को उतना फास्ट बनाया था जितना कि वो कर सकते थें। इस कार को स्टंप के नाम से ही जाना गया। इसके अलावा इस कार पर जुरासिक पार्क मूवी को प्रमोट करने के लिए इसे खास जुरासिक पार्क थीम से पेंट किया गया था। हालांकि इस कार ने एक बार NASCAR रेस में हिस्सा लिया लेकिन बाद में इसे भी बैन कर दिया गया। क्योंकि इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। – (Pics-Brian Snelson)
-
Williams FW14B: जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि मूव करने वाला स्पॉयलर मोटरस्पोर्ट में प्रतिबंधित है। इसका प्रयोग केवल डाउनफोर्स के लिए ही किया जा सकता है। लेकिन इस कार में एक्टिव सस्पेंशन भी लगाया गया था जो कि हाइड्रोलिक एडजेस्ट सिस्टम के साथ काम करता था। इसे कार के वजन के अनुसार एडजेस्ट किया जा सकता था। यही कारण था कि इस कार को भी मोटरस्पोर्ट की दुनिया से अलविदा कहना पड़ा। — (Pics- Howstuffworks)
