आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीएम की दोस्त पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरुसा आलम से उनके रिश्तों पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि आखिर आरुसा सीएम के सरकारी आवास पर क्यों ठहरती हैं? खैरा ने आरुसा को पाकिस्तानी जासूस और ISI एजेंट तक कह डाला। गुरुवार को आप विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में राहुल गांधी को चिट्ठी भी लिखी है। खैरा सीएम पर ये आरोप लगाते रहे हैं। (Photo Source: Express Photo) -
आरुसा पाकिस्तान की एक पूर्व जर्नलिस्ट हैं। वह अक्सर भारत आती रहती हैं। आरुसा अक्लीन अख्तर की बेटी हैं, जो 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति को प्रभावित करने वाली एक सोशलाइट थीं। आरुसा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। (Photo Source: Express Photo)
-
आरुसा और कैप्टन अमरिंदर बेहद करीबी दोस्त हैं। वह इस साल 21 फरवरी को भी सीएम की बायोग्राफी 'द पिपल्स महारााज' के लॉन्च पर भी वहां मौजूद थीं। (Photo Source: Express Photo)
-
आरुसा कैप्टन अमरिंदर से साल 2004 में पाकिस्तान में तब मिलीं जब कैप्टन पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। (Photo Source: Express Photo)
-
आरुसा और कैप्टन अमरिंदर के रिश्तों को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। लेकिन आरुसा ने इन सवालों के जवाब में दोनों को बस अच्छा दोस्त बताया था। (Photo Source: Express Photo)
-
खास बात ये है कि कैप्टन अमरिंदर की बायोग्राफी के एक हिस्से में आरुसा का भी जिक्र है। उन्होंने खुलकर इस दोस्ती को बेहद खास बताया और दोस्ती पर गर्व होने की बात भी कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि उनकी ये दोस्ती काफी लंबी चलेगी। वहीं बयोपिक में आरुसा ने कहा, मेरा रिश्ता वहां भी एक संवेदनशील मुद्दा है, मैं एक मुस्लिम महिला हूं और आप जानते हैं कि लोग कैसे सोचते हैं। (Photo Source: Twitter)