-
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को सेना ने शुक्रवार शाम(8 जुलाई) को मार गिराया। पिछले कुछ सालों में वह घाटी में आतंक का पोस्टर बॉय बना हुआ था। 22 वर्षीय बुरहान लगातार फेसबुक पर सक्रिय रहता था और पोस्ट करता रहता था। इसके जरिए वह कई अन्य युवाओं को भी हिजबुल से जोड़ चुका था। (Photo Source: facebook)
-
बुरहान पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। जब वह 15 साल का था तब ही उसने हथियार उठा लिए थे। बुरहान सेना के कपड़ों में रहता था ताकि सुरक्षा बलों को चकमा दिया जा सके। (Photo Source: facebook)
बताया जाता है कि बड़े भाई खालिद को मारे जाने के बाद बुरहान ने बंदूक उठाई। बुरहान के परिवार ने बताया कि 2010 में बुरहान अपने भाई खालिद और दोस्त के साथ बाइक पर बाहर गया था। उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने रोका और उनकी पिटाई की। इससे खालिद बेहोश हो गया जबकि बुरहान भाग निकला। भागते समय उसने कहा कि वह बदला लेने के लिए आएगा। इसके बाद वह हिजबुल से जुड़ गया। (तस्वीर में बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी और भाई खालिद) -
बुरहान के भाई खालिद को पिछले साल सुरक्षाबलों ने मार दिया था। उनका कहना था कि वह आतंकियों की भर्ती के लिए युवाओं को उकसाता है। जबकि परिवार का आरोप था कि उसे फर्जी मुठभेड़ में मारा गया। (बुरहान की बचपन की तस्वीर) (Photo Source: facebook)
-
बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी स्कूल में हैडमास्टर हैं। वे बताते हैं कि भारत से आजादी, इसी के चलते बुरहान आतंकी बना। सभी का यह मकसद है।
-
पिछले साल हिजबुल आतंकियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। (Photo Source: facebook)
