-
कुछ दिन पहले मुंबई के एक पब में हुए हादसे के बाद बीएमसी ने शहर भर में अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीएमसी ने ताजा कार्रवाई बीजेपी सासंद और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ की है। बीएमसी ने मंगलवार को मुंबई के जुहू स्थित सिन्हा के घर ‘रामायण’ में बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। इस पूरी कार्रवाई पर गुस्साए सिन्हा ने ट्विटर पर एक के बाद एक छह ट्वीट किए। सिन्हा ने बीएमसी की कार्रवाई को उनसे बदला बताया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए सिन्हा के मकान पर कैसे पड़ा बीएमसी का हथौड़ा… (सभी पिक्चर्स-ट्विटर)
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर शक जाहिर करते हुए लिखा कि कहीं पार्टी के कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा का साथ देने का बदला तो उनसे नहीं लिया जा रहा है।सिन्हा ने लिखा कि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं यह बदला तो नहीं है। उन्होंने लिखा है कि हो सकता है कि लोगों की बातें सही भी हो क्योंकि पहले तो दिल्ली में हमारी सुरक्षा हटाई गई और अब मुंबई में बिल्डिंग में तोड़फोड़ की गई है। -
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, “मुंबई स्थित मेरे घर ‘रामायण’ में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ की न्यूज चैनलों पर काफी चर्चा है। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र के सतारा में किसानों के मुद्दे पर राजनेता यशवंत सिन्हा का साथ देने और तथ्यों, आंकड़ों और सच्चाई को सामने लाने की ईमानदार राजनीति की कीमत तो मैं नहीं चुका रहा हूं। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।”
-
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “हो सकता है वो सही हों। पहले तो दिल्ली में हमारी सुरक्षा हटाई गई और अब मुंबई में मेरे घर पर तोड़फोड़। हो सकता है कि मुंबई के रेस्टोरेन्ट में आग लगने की घटना के बाद बीएमसी ने यह कार्रवाई की हो। मैं इसका स्वागत करता हूं। अगर ऐसा है तो यह आगे भी जारी रहना चाहिए।”
-
बीएमसी की शघुघ्न के घर पर की गई कार्रवाई दिन भर मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही।
-
शत्रुघ्न अक्सर मोदी सरकार के खिलाफ अपने विचार खुलकर रखते आए हैं।
-
इस नोटिस के पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके अनुसार ये नोटिस बीएमसी द्वारा शत्रुघ्न को भेजा गया था।
-
नोटिस में शत्रुघ्न के मकान के अवैध निर्माण को नक्शा बनाकर दिखाया गया है।