-

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की जोर आजमाइश जारी है। इसी बीच राजद (RJD) का एक प्रत्याशी काफी चर्चा में आ गया है। हम बात कर रहे हैं रीत लाल यादव (Reet Lal Yadav) की। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी रहे रीत लाल को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दानापुर विधानसभा से पार्टी का टिकट दिया है। रीत लाल यादव पर 33 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। खास बात ये हैं कि रीत लाल को तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की साली करिश्मा राय की जगह उम्मीदवार बनाया गय़ा है।
रीत लाल यादव बिहार के कुख्यात बाहुबलियों में शुमार है। 90 के दशक में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और दशक भर के भीतर ही उसकी तूती बोलने लगी। -
साल 2003 में रीत लाल पर बीजेपी नेता सत्यदेव सिन्हा को गोलियों से भूनने का आरोप भी लगा। रीत लाल के बारे में माना जाता है कि वह जेल के अंदर से रंगदारी का बड़ा रैकेट चलाता है।
-
रीत लाल ने साल 2017 में एक डॉक्टर को रजिस्टर्ड डाक से जिंदा कारतूस भेज 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा भी रीत लाल के कई ऐसे कारनामे हैं जो मशहूर हैं।रीत लाल ने साल 2017 में एक डॉक्टर को रजिस्टर्ड डाक से जिंदा कारतूस भेज 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा भी रीत लाल के कई ऐसे कारनामे हैं जो मशहूर हैं।
रीत लाल ने अपराध की दुनिया में नाम बनाने के बाद राजनीति में भी कदम रखा और विधायक भी बना। उसपर लालू प्रसाद यादव का काफी मेहरबानी रही। -
अब रीत लाल यादव को तेजस्वी ने राजद का टिकट थमाया है। दानापुर विधानसभा से पहले तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय को टिकट मिलना तय माना जा रहा था। हालांकि अब रीत लाल पर पार्टी ने दांव खेला है।