-   पांच चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को छह जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।<br/><br/>मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि 2010 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 50.08 रहा था।<br/><br/>उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के मतदान का प्रतिशत पहले दो चरणों के मतदान प्रतिशत से कम रहा है। पहले चरण में 12 अक्तूबर को जहां मतदान प्रतिशत 57 प्रतिशत रहा था वहीं 16 अक्तूबर को यह 54.5 प्रतिशत रहा था। <br/><br/>नायक ने बताया कि बक्सर जिले में सबसे अधिक 56.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पटना जिले में सबसे कम 51.82 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि इनके अलावा सारण, वैशाली, नालंदा और भोजपुर जिलों में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 52.50, 54.82, 54.11 और 53.30 रहा।<br/><br/>तस्वीर में मतदान करने पहुंचे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी। (पीटीआई फोटो) 
-  बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में पटना में वोट डालते भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा। (पीटीआई फोटो) 
-  बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में बुधवार को पटना स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डालते राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद। (पीटीआई फोटो) 
-  पटना स्थित मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद पत्नी के साथ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी अंगुली में लगी स्याही दिखाते हुए। (पीटीआई फोटो) 
-  बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। (पीटीआई फोटो) 
-  बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए। (पीटीआई फोटो) 
-  राजद नेता और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाते हुए।(पीटीआई फोटो) 
-  भावी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद। (पीटीआई फोटो) 
-  बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने भी पटना स्थित मतदान केंद पर अपना वोट दिया। (पीटीआई फोटो) 
-  महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेज प्रताप यादव वोट देने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए। (पीटीआई फोटो)