-
बेंगलुरु की बेल्लानदुर झील के आस पास बिखरे कचरे में आग लगाने के बाद आग भड़क गई और इसके कारण झील के ऊपर धुएं का गुबार छा गया। (Tweeted by @akashbrnwal)
राज्य दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार (17 फरवरी) को इसकी जानकारी दी। घटना के चलते बेहद व्यस्त सर्जनपुर मुख्य मार्ग पर मोटरवाहनों में जा रहे लोगों में दहशत फैल गयी। (Tweeted by @DCPTrafficEastBCP) कर्नाटक दमकल विभाग में उपनिदेशक के यू रमेश ने बताया कि हालांकि दो घंटे में आग को बुझा लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ घंटे के लिये इलाके में धुंए का गुबार छा गया था। (Tweeted by @aaditya) -
वहां के निवासियों ने बृहद् बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों पर बरसते हुए कचरा निपटारे के इस चिंताजनक तरीके पर रोक लगाने की मांग की। (Tweeted by @rajeev_mp)
-
यह झील पिछले एक साल से झाग और जहरीले धुंए के कारण सुर्खियों में है।
