-
हाल ही पीएम मोदी ने विराट अनुष्का के रिस्पेशन में पहुंचकर इस शादी में और चार चांद लगा दिए। इटली में हुई इस शादी का रिसेप्शन गुरूवार 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव होटल में हुआ। काले रंग के बंद गले के सूट में पहुंचे पीएम मोदी ने भी विराट अनुष्का को शुभकामनाएं दी। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी किसी हाईप्रोफाइल शादी में शामिल हुए हों। पीएम मोदी अक्सर शादियों में शामिल होते रहते हैं इनमें बॉलीवुड, राजनीति के सहयोगियों से लेकर धुर विरोधी के घरों में होने वाली शादियां भी शामिल हैं।
-
साल 2015 में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ शादी की थी। इस शादी का रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए।
-
राजनीति के क्षेत्र में भले ही पीएम मोदी और लालू प्रसाद यादव एक दूसरे के धुर विरोधी हों लेकिन जब लालू ने अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पीएम मोदी को भेजा तो पीएम मना नहीं कर पाए। पीएम ने शादी में पहुंचकर वर-वधु को शुभकामनाएं दी।
-
शत्रुघ्न सिन्हा को पीएम मोदी के खिलाफ बयान देते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि दो साल पहले हुई शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में ना सिर्फ पीएम मोदी पहुंचे बल्कि इस खुशी के अवसर पर उन्होंने शत्रुघ्न को मिठाई भी खिलाई।
-
अमित शाह वैसे भी पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं। साल 2015 में अमित शाह के बटे जय शाह की शादी के रिसेप्शन में पीएम मोदी पहुंचे और उन्होंने वर-वधू को आर्शीवाद दिया।
-
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल की शादी के रिसेप्शन में भी पीएम मोदी पहुंचे थे।
-
इस साल हुई केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
