-
ये हैं अमीना खान। पेशे से ब्यूटी ब्लॉगर हैं। दुनिया भर में इन दिनों इनकी खूब चर्चा हो रही है। कारण है हिजाब में मॉडलिंग करना। हाल ही में वह एक नामी कंपनी के विज्ञापन में नजर आईं। ऐसा कर उन्होंने हिजाब पहनकर मॉडलिंग की और इतिहास रच दिया। रोचक बात यह है कि अमीना ने 20 साल की उम्र तक अपना नहीं ढका था। आपको बता दें कि अमीना पर्ल डेज़ी फैशन नाम का एक ब्लॉग भी चलाती हैं। फ्रांस की एक मशहूर कंपनी ने बीते हफ्ते एक शैंपू के कैंपेन के लिए हिजाब पहनने वाली पहली महिला को चुना था। हालांकि, हिजाब पहनकर मेनस्ट्रीम मॉडलिंग करने के बाद फैशन ब्लॉगर्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर इस बाबत अमीना की जमकर तारीफ की, मगर एक धड़े ने उनकी तस्वीरों पर आपत्ति भी जताई है। हालांकि, अमीना ने इस बाबत सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इजरायल विरोधी अपने पुराने ट्वीट्स को लेकर उन्होंने कहा, "2014 में किए अपने ट्वीट् को लेकर मुझे अफसोस है। मेरे पोस्ट से जिन्हें चोट पहुंची हो, उनसे मैं माफी मांगती हूं। मैंने इस अभियान से निकलने का फैसला किया है।"
-
ब्यूटी ब्लॉगर ने इस विज्ञापन को गेम चेंजर बताया है। अमीना इस कैंपेन के लिए परफेक्ट साबित हुईं, क्योंकि उनके लिए बालों की देखभाल खासा अहमियत रखती है। 'वॉग' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बातचीत की।
-
वह कहती हैं, "मेरे लिए बाल नारीत्व का विस्तार करते हैं। यह बताते हैं कि मैं कौन हूं। अगर मुझे स्कार्फ लगाए होने के दौरान पता होता है कि मेरे बाल चिकने हैं तो पूरा दिन मैं असहज महसूस करती हूं।"
-
बकौल अमीना, "मैंने 20 साल की होने तक सिर नहीं ढका। टीवी पर गेहुएं और सांवले रंग वालों को देख मुझे खुशी होती थी। मैं शुरुआत से टीवी या फिर मीडिया में आना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता था कि यह सपना ही रह जाएगा।"
-
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगा था कि मेरे लिए यहां कोई जगह ही नहीं। मुझे लगता है कि इस तरह के कैंपेन को देखकर मुझे अपनी भावनाओं का अधिक महत्व मिलेगा।"
-
अमीना के अनुसार, "यह विज्ञापन बालों को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा से जुड़ा है।" अमीना ब्रिटिश ब्यूटी ब्लॉगर, मॉडल और अर्द्रे कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर हैं।
-
आपको बता दें कि बीते साल नवंबर में इससे पहले दुनिया ने किसी बार्बी डॉल को हिजाब में देखा था। मार्च महीने में स्पोर्ट्स ब्रांड नाइकी ने स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत हिजाब निकाला था। वहीं, साल 2016 में नूरा अफीना नाम की मुस्लिम महिला कवरगर्ल की अंबैस्डर बनी थीं। (सभी तस्वीरेंः इंस्टाग्राम)