बराक ओबामा की ये तस्वीरें अब तक आपने कहीं नहीं देखी होंगी, देख कर मुग्ध हुए बिना रह नहीं पाएंगे
बराक ओबामा जल्दी ही व्हाइट हाउस से जाने वाले हैं। उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अब व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के तौर पर आएंगे। इस मौके पर व्हाइट हाउस के फोटोग्राफर ने बराक ओबमा की फेवरोट फोटोज को जारी किया है।