अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में बंदूकों पर लगाम लगाने की गुहार लगाते हुए भावुक होकर रो पड़े। बता दें कि अमेरिका में हर साल बंदूकों से जुड़ी हिंसा कई लोगों की मौत की वजह बनती है। कनेक्टिकट के न्यूटॉउन में तीन साल पहले ऐसी ही हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों की याद में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के आंखों से आंसू छलक आए। (Photo-Youtube) इस दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने यहा, 'जब भी मैं उन बच्चों को याद करता हूं, तो भावुक हो उठता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कांग्रेस की मांग करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ के सामने खड़े होने का माद्दा रखती हो।' (Photo-Youtube) ओबामा ने अमेरिकी गन लॉबी को भी चेतावनी दी कि उन्हें सरकार के कदम में रुकावट डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा, 'गन लॉबी ने भले ही अभी कांग्रेस को बंधक बना रखा है, लेकिन वह अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते।' (Photo-Youtube) ओबामा ने अपने अटार्नी जनरल और एफबीआई निदेशक से इस संबंध में कुछ सिफारिशें प्राप्त करते हुए कहा कि ये उपाय मेरे कानूनी प्राधिकार और कार्यकारी शाखा के दायरे में हैं। उन्होंने कहा इसलिए अगले कुछ दिनों में हम ये पहल करने जा रहे हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को इस बारे में बेहतर समझ हो कि क्या चीज अंतर पैदा कर सकती है और हम क्या कर सकते हैं। (Photo-Youtube) हालांकि ओबामा ने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि यह इस देश में हर हिंसक अपराध का हल नहीं करने जा रहा, यह गोलीबारी कर बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने की हर घटना को रोकने नहीं जा रहा। कांग्रेस ने इससे पहले बंदूक नियमों को कठोर बनाने के ओबामा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कांग्रेस में रिपब्लिकन का बहुमत है। (Photo-Youtube)