-
बांग्लादेश में लगातार बढ़ रही हिंसा और दंगों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया है। इसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना मिलिट्री के हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत निकली हैं। (PTI Photo)
-
शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब कमान सेना ने संभाल ली है। दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। ये प्रदर्शन देखते-देखते हिंसक हो गया। (PTI Photo)
-
ये पूरा विवाद उस 30 प्रतिशत आरक्षण को लेकर है, जो 1971 के स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को दिए जा रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां नहीं दी जा रही है। सरकार अपने समर्थकों को आरक्षण देने के पक्ष में है। (Photo: Twitter)
-
बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर रोक भी लगा दी थी। अदालत ने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सिर्फ 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जबकि अन्य को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके बावजूद बांग्लादेश में प्रोटेस्ट हुए और हिंसा भड़क उठी। (PTI Photo)
-
देश में बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने 4 अगस्त, रविवार से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की थी। इसके अलावा सरकार ने स्थिति को शांत करने की कोशिश में सोमवार से तीन दिन की सामान्य छुट्टी का भी ऐलान किया था। सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया था। (Photo: Twitter)
-
लेकिन 5 अगस्त की सुबह-सुबह बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में देशव्यापी कर्फ्यू को दरकिनार करते हुए प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। (PTI Photo)
-
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन बेकाबू हो गए हैं। अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारी ढाका में स्थित पीएम हाउस में घुस चुके हैं। प्रदर्शनकारी पीएम आवास से सभी सामान लूट कर ले जा रहे हैं और तोड़फोड़ भी कर रहे हैं। (Photo: Twitter)
-
ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति को तोड़ दिया। इसके अलावा कुछ प्रोटेस्टर्स ने सरकारी संपत्तियों को आग के हवाले भी किया है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशनों, सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालयों और उनके नेताओं के आवासों पर भी हमला किया है और कई वाहनों को जला दिया है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स जैसे दिग्गज अरबपतियों ने कम उम्र में ही दुनिया में लहराया अपना परचम, मार्क जुकरबर्ग की उम्र कर देगी हैरान)