-
Babul Supriyo Wiki Bio Age Family Wife Marriage: बाबुल सुप्रियो उन सेलिब्रिटीज में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड से होते हुए राजनीति में अपनी पहचान बनाई। बाबुल सुप्रियो मौजूदा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार में राज्य मंत्री हैं। इससे पहले भी वह केंद्र में मंत्री रहे थे। बाबुल सुप्रियों ने 2014 में बीजेपी(BJP) के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। बाबुल ने मंत्री बनने के दो साल बाद दूसरी शादी रचाई थी (Babul Supriyo Love Story)। उनकी शादी का इंतजाम ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने करवाया था।
-
बाबुल सुप्रियो ने पहली शादी रिया से 1995 में की थी। रिया से उनकी एक बेटी हैं जिनका नाम शर्मीली है।
-
हालांकि पहली पत्नी के साथ उनका रिश्ता बहुत ज्यादा नहीं चल पाया। साल 2006 में दोनों ने तलाक ले लिया।
-
तलाक के बाद बाबुल सुप्रियों को दोबारा से प्यार हुआ। इस बार उनका दिल आया जेट एयरवेज की एयर होस्टेस रचना शर्मा पर।
-
रचना से उनकी मुलाकात मुंबई से कोलकाता आते वक्त फ्लाइट में हुई थी। बाबुल पहली नजर में ही रचना पर दिल हार बैठे थे।
-
आनंद बाजार पत्रिका को दिये इंटरव्यू में बाबुल ने रचना के साथ अपने प्यार और फिर शादी की पूरी कहानी सुनाई थी।
-
दो साल तक रचना को डेट करने के बाद साल 2016 में बाबुल ने उनसे शादी रचा ली। शादी का इंतजाम पश्चिम बंगाल की सीएम और बाबुल की राजनीतिक विरोधी ममता बनर्जी ने किया था।
-
दरअसल हुआ ये था कि बाबुल ने दिल्ली स्थित बंगाल भवन से शादी करने की सोची। बाबुल ने वहां 14 कमरों की बुकिंग के लिए दर्ख्वास्त भेजी। हालांकि बंगाल भवन की तरफ से कह दिया गया कि एक सांसद को 14 कमरे नहीं मिल सकते।
-
बाबुल ने तब ममता बनर्जी से संपर्क किया औऱ उनसे कहा कि वह कमरे दिलाने में उनकी मदद करें। बाबुल ने कहा कि वह सारे कमरों का जो भी खर्च आएगा उसे देने के लिए भी तैयार हैं।
-
ममता बनर्जी ने उनसे कहा कि आपको जितने कमरे चाहिए मिल जाएंगे। आपको उसके लिए किसी तरह का खर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। ममता ने बाबुल सुप्रियो से कहा कि कमरों का सारा खर्यच वह खुद उठाएंगी। उन्हहोंने बाबुल सुप्रियो से कहा कि इसे उनकी तरफ से शादी का तोहफाी समझ लें।
-
इस तरह से बाबुल सुप्रियो औऱ रचना शर्मा की शादी बंगाल भवन से हो पाई। शादी में पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। (All Photos: Social Media)
